Wednesday, 2 September 2020

happy birthday wishes in hindi for friend

हैप्पी बर्थडे विश इन हिंदी फॉर फ्रेंड 

happy birthday wishes in hindi for friend
happy birthday wishes in hindi for friend


ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फकर है करते,
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते।
Happy Birthday
आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते,
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
Happy Birthday To You
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।
Wish You Happy Birthday
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा ,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की ,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे 
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट ।
Happy Birthday Friend
हँसते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच ।
Happy Birthday To You
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा ।
जन्मदिन मुबारक़ हो 
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो ।
जन्मदिन की बधाई 
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है ।
जन्मदिन की शुभकामनाएं 
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको ।
Happy Birthday